हाइलाइट्स :
देश में आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'
विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को नेताओं ने किया याद
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर PM समेत कई नेताओं ने ट्वीट किया
Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas 2023: देश के इतिहास में आज 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है, क्योंकि यह वहीं दिन है जब भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी, जिसके चलते आज की तारीख 14 अगस्त को देश में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया जाता है। ऐसे में देश के PM समेत कई नेताओं ने विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर अपने ट्विट में लिखा- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।
1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी इस विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
1947 में धर्म के आधार पर खींची गई विभाजन की लकीर भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है। इस त्रासदी के कारण करोड़ों लोगों प्रभावित हुए थे। आज "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" पर उन सभी लोगों को नमन करती हूँ, जिन्होंने अपनों को खोने और अपनी मातृभूमि से विस्थापित होने का दर्द झेला।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
सोने की चिड़िया भारत भूमि का धर्म के आधार पर सन् 1947 में विभाजन एक ऐसी विभीषिका है जिसका दर्द करोड़ों हृदयों में आज तक है। भारतीय इतिहास का यह काला अध्याय उस समय अनगिनत लोगों के विस्थापन, दंगों और मृत्यु का कारण बना था। आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाने वालों व इसका विभीषिका का दंश झेलने वालों को मेरा सादर नमन।अनुराग ठाकुर
देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई। 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।