श्रीनगर, भारत। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों की तरफ से आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं। इसी बीच खबर आई है कि, श्रीनगर (Srinagar) के अली जान रोड स्थित आइवा ब्रिज पर आतंकियों ने पुलिस वाले को गोली मार दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल पुलिस के जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इलाके की घेराबंदी कर सेना द्वारा सर्च आपरेशन किया जा रहा है।
खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि, फायरिंग को लेकर विस्तृत विवरण का इंतजार करने को कहा है।
अधिकारियों ने बताया:
अधिकारियों ने इस मामले पर बात करते हुए बताया कि, यह गोलीबारी श्रीनगर के ऐवा ब्रिज अली जान रोड पर हुई। एक अधिकारी ने कहा, ''पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि, घायल जवान की पहचान श्रीनगर निवासी गुलाम हसन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावारों की तलाश शुरू कर दी है।
अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी:
आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा लगातार सर्च अभियान जारी है। बीते दिन शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर सहित तीन आतंकवादी मारे गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि, अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के सिरचन टॉप वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास हुई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।