Train Accidents in India Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

Train Accidents in India : ओडिशा ही नहीं, इससे पहले भी कई जगहों पर हो चुके हैं भयानक रेल हादसे

कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर में करीब तक 300 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 900 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Vishwabandhu Pandey

Train Accidents in India : शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत की खबर सामने आई है जबकि 900 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यहाँ सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर एक मालगाड़ी से हुई, जिसके बाद वह मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकराई, जिसके चलते यह भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्रेनों की 15 बोगियां पटरी से उतर गई हैं जबकि 7 बोगियों के पूरी तरह से पटलने की खबर सामने आई है। हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब देश ने इतना भयानक ट्रेन हादसा देखा है। इससे भी कई बार ऐसे ट्रेन हादसों से देश काँप चुका है।

9 डिब्बे गिरे थे नदी में

6 जून 1981 को बिहार के मानसी सहरसा रेल लाइन पर देश का सबसे भयानक तेन हादसा देखने को मिला था। इस दौरान बागमती नदी में एक ट्रेन के 9 डिब्बे गिर गए थे। इस हादसे में 800 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा बदला और धमारा घाट स्टेशन के बीच शाम के करीब 3 बजे हुआ था।

पटरी से उतरी ट्रेन

10 सितंबर 2002 को बिहार के रफीगंज रेल पुल पर से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर से उतर गई थी। शुरुआत में इस घटना के लिए पटरियों पर जंग लगने को जिम्मेदार बताया गया। लेकिन बाद में पता चला कि यह हादसा नक्सलियों के कारण हुआ था। इस हादसे में 130 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी जबकि कई लोग घायल हुए थे।

कदलुंडी नदी रेल पुल

साल 2001 में केरल के कदलुंडी नदी रेल पुल पर एक भयानक तेन हादसा हुआ था जिसमें 50 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। बता दें कि जब एक ट्रेन कदलुंडी नदी पर बने एक पुल के ऊपर से जा रही थी। इस दौरान एक डिब्बा ट्रेन से अलग हो गया, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस घटना में करीब 300 लोग घायल भी हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT