Udaipur Tailor Murder: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) शहर में बीते दिन मंगलवार को दिनदहाड़े दो लोगों ने कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) नाम के शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद यहां के हालात काफी तनावपूर्ण हैं। पूरे प्रदेश में तनाव का माहौल बना हुआ है। हत्या के बाद पूरे राजस्थान में अगले एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है।
पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू और इंटरनेट सेवाएं बंद:
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मद्देनजर अगले एक महीने के लिए सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए, राज्य भर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।
NIA करेगी पूरे मामले की जांच:
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर में हुई इस घटना के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसे में सरकार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच का फैसला किया है। इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया। इस एसआईटी टीम में 4 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल है। SOG के एडीजी अशोक राठौड़, ATS के आईजी प्रफुल्ल कुमार और एक एसपी और एक एडिशनल एसपी जांच में शामिल किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच के लिए NIA की टीम को भी राजस्थान भेजा गया है। जिसके बाद NIA और SIT इनसे पूछताछ के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है। पूछताछ के बाद NIA जांच अपने हाथ में ले सकती है।
वहीं, दिनेश एम. एन. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने इस मामले पर कहा कि, "आरोपियों से पूछताछ जारी है। अभी पोस्टमार्टम चल रहा है और थोड़ी देर में दाह संस्कार किया जाएगा और उम्मीद है यह शांतिपूर्वक होगा। संवेदनशील और धार्मिक जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है।"
BJP ने किया बंद का आह्वान:
उदयपुर में हुई इस हत्याकांड के विरोध में आज बुधवार को डूंगरपुर बंद का आह्वान किया गया है। हिन्दू संगठनों और व्यापारिक संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। इस बंद को बीजेपी ने समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि, बंद के दौरान ये संगठन विरोध प्रदर्शन भी करेंगे। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गई है।
आपको बता दें कि, उदयपुर शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े दो लोगों ने कन्हैया लाल नाम के शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि कन्हैया लाल ने कथित तौर पर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में पोस्ट किया था। इस वजह से उसे पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कन्हैयालाल के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा:
जानकारी के लिए बता दें कि, कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे और परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की गई है। वहीं इस मामले में कन्हैयालाल और आरोपियों का समझौता करवाने वाले धानमंडी थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।