नई दिल्ली/ हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1989 बैच की अधिकारी शांति कुमारी को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है। राज्य सरकार की बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार सुश्री शांति कुमारी को श्री सोमेश कुमार के स्थान पर मुख्य सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार का यह निर्णय तेलंगाना उच्च न्यायालय द्वारा श्री सोमेश कुमार को पुन: आंध्र प्रदेश कैडर में बहाल करने के एक दिन बाद किया है। सुश्री कुमारी अभी वन विभाग की विशेष सचिव थीं। वह चार साल तक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के कार्यालय में काम कर चुकी हैं और उनका कार्यकाल अप्रैल 2025 तक किया था।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद 2014 में श्री सोमेश कुमार को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आंध्र प्रदेश कैडर दिया था। उस फैसले के खिलाफ वह 2015 में केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (कैट) में चले गए थे। कैट ने उन्हें तेलंगाना कैडर में बहाल कर दिया था। डीओपीटी ने कैट के निर्णय को 2017 में तेलंगाना उच्च न्यायालय में चुनौती थी कि कैट को आईएएस/आईपीएस अधिकारियों के कैडर के आवंटन में दखल देने का क्या तुक है। उच्च न्यायालय ने मंगलवार को आईएएस सोमेश कुमार को पुन: आंध प्रदेश कैडर भेजने का निर्णय सुनाया और उन्हें अपने निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायलय में जाने के लिए तीन सप्ताह के समय के उनके अनुरोध को भी स्वीकार नहीं किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।