दिल्ली, भारत। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी आज सोमवार को मानहानि के मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने सूरत के सेशंस कोर्ट कोर्ट पहुंचे। इस दौरान कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। साथ ही सुनवाई के लिए अगली तारीख तय की है।
अब अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी :
दरअसल, मोदी सरनेम को लेकर मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ आज सोमवार को गुजरात के सूरत स्थित सत्र अदालत में अपील दाखिल की थी। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा राजस्थान के CM अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के CM भूपशे बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। तो वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के सेशंस कोर्ट से जमानत मिल गई है और अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी। साथ ही सूरत की अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में प्रतिवादियों से 10 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
राहुल गांधी के वकील ने बताया :
सूरत में राहुल गांधी के वकील गौरव पांड्या नई जानकारी देते हुए बताया है कि, आज कोर्ट में अपील डाली गई, कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है। राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
बता दे कि आज जब राहुल गांधी सूरत कोर्ट के लिए रवाना हुए थे, तब सूरत एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं घबराने वालों में से नहीं हूं. मैं देश की आवाज बनकर बोलूंगा, आज नहीं तो कल हमें न्याय मिलेगा। हमें न्यायपालिका पर विश्वास है।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।