सुल्तान हैथम बिन तारिक का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत Raj Express
भारत

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत, PM मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय चर्चा

Sultan Haitham bin Tariq India Visits : PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सुल्तान का स्वागत किया। सुल्तान हैथम बिन तारिक को संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • ओमान के सुल्तान की यह भारत में पहली राजकीय यात्रा।

  • सुल्तान हैथम बिन तारिक का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत।

  • अरिंदम बागची ने कहा , सुल्तान की यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती को बढ़ावा।

दिल्ली। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक का भारत की उनकी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सुल्तान का स्वागत किया। इसके बाद सुल्तान हैथम बिन तारिक ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

सुल्तान तीन दिवसीय राज्य यात्रा के लिए शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (एमओएस) वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया। इससे पहले, विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ओमान के सुल्तान की यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

Sultan Haitham bin Tariq of Oman visits India

विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ओमान के सुल्तान की पहली राजकीय यात्रा नई दिल्ली और मस्कट के बीच राजनयिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। राष्ट्रपति मुर्मू के निमंत्रण पर सुल्तान भारत आये। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी सुल्तान के सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत और ओमान के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर होगी।

ओमान के सुल्तान की भारत की पहली राजकीय यात्रा

ओमान के सुल्तान की भारत की पहली राजकीय यात्रा है, जो भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों में नए आयाम को दर्शाती है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ओमान के सुल्तान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर भारत आये हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे। विदेश मंत्रालय का कहना है कि ओमान के सुल्तान की भारत यात्रा क्षेत्रीय स्थिरता, प्रगति और समृद्धि के लिए दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग के रास्ते तलाशने का अवसर प्रदान करेगी।

भारत के ओमान के साथ सदियों पुराने संबंध हैं, भारत और ओमान के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। साल 2018 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण अध्याय को जोड़ा।

Sultan Haitham bin Tariq of Oman visits India

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT