सुखबीर बादल का ऐलान- पंजाब में सरकार बनने के तुरंत बाद SAD-BSP करेगी यह काम Twitter
भारत

सुखबीर बादल का ऐलान- पंजाब में सरकार बनने के तुरंत बाद SAD-BSP करेगी यह काम

पंजाब चुनाव के मद्देनजर SAD-BSP में सियासी गठजोड़ के बाद आज शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष ने किसान आंदोलन के संघर्ष में शहादत देने वाले परिवारों के लिए यह बड़ा ऐलान किया है...

Author : Priyanka Sahu

पंजाब, भारत। पंजाब में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है और इस दौरान यहां तमाम नेता अपनी-अपनी सरकार बनने के तुरंत बाद क्‍या काम करेंगे इसका ऐलान कर रहे हैं। दरअसल, पंजाब चुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी गठजोड़ एक होने के बाद आज शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ये बड़ा ऐलान किया है।

सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान :

पंजाब की सबसे बड़ी सियासी ताकत 25 साल बाद एक हो गई है यानी की शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) दोनों ने हाथ मिलाकर गठबंधन कर लिया है। ऐसे में अब पंजाब विधानसभा 2022 के चुुनाव में दोनों पार्टियां चुनाव मैदान में उतरेगी। इससे पहले आज SAD के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान आया, जिसमें उन्‍होंने 2022 में सरकार बनने के बाद किसान आंदोलन के संघर्ष में शहादत देने वाले परिवारों पर मेहरबान होकर ये काम किए जाने का बड़ा ऐलान किया हैै।

सरकारी नौकरी और PG तक की पढ़ाई दी जाएगी मुफ्त :

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि, ''किसान आंदोलन में पिछले 7 महीने में कई किसान अपनी जान दे चुके हैं। अगर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है, तो जिन लोगों ने इस संघर्ष में अपनी शहादत दी है, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उस परिवार के सभी बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ़्त दी जाएगी और उस परिवार का मेडिकल इंश्योरेंस किया जाएगा।''

सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट करके भी ये लिखा- आज, मैं पंजाबियों को आश्वस्त करता हूं, 2022 में सरकार बनाने के तुरंत बाद, अकाली-बसपा किसान आंदोलन के शहीदों को प्रति परिवार एक सरकारी नौकरी, उनके बच्चों और पोते-पोतियों को स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा और पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा कवर के साथ सम्मानित करेगी।

बता दें कि, पंजाब चुनाव 2020 में राज्‍य की 117 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (BSP) 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल (SAD) शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT