ओवैसी पर हुए फायरिंग पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

ओवैसी पर हुए फायरिंग पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी, AIMIM प्रमुख को बताया देशभक्त

हाल ही में असदुद्दी ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हुए हमले पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। हाल ही में उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर दिल्ली लौट रहे ऑल इंडिया मजलीस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दी ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर उन्होंने सांसद में सरकार पर हमला भी बोला। असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की घटना की सभी ने कड़ी निंदा की है। अब ओवैसी पर हुए हमले के दो दिन बाद मामले में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कही यह बात:

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ओवैसी पर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यह है कि, ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे, लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि, हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है। हमें उनके मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।"

असदुद्दीन ओवैसी पर हुआ हमला:

गौरतलब है कि, बीते दिन गुरुवार को यूपी चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार से लौटते वक्त हापुड़ के छजरासी टोल पर AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गई थी। इस घटना में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी के मित्र और करीबी यामीन खान ने मुकदमा दर्ज कराया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कही यह बात:

बता दें कि, आज इसी मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि, कृपया ठीक से जांच करें। आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच को लेकर एनएसए लगाया। इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि, आप स्वतंत्र हैं। अगर यह कट्टरता कायम रहती है, तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT