जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना प्राथमिकता : मोदी Social Media
भारत

जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना प्राथमिकता : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत करना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है। श्री मोदी ने आज यहां अपने निवास पर जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों की सर्वदलीय बैठक के बाद यह बात कही। करीब साढे तीन घंटे चली बैठक के बाद श्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा '' जम्मू कश्मीर के नेताओं के साथ आज की बैठक ऐसे विकसित और प्रगतिशील जम्मू कश्मीर के प्रति किये जा रहे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिसमें चहुमुखी विकास पर जोर है।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , '' जम्मू कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता है। परिसीमन की प्रक्रिया शीघ्रता से होनी है जिससे कि चुनाव हो सकें और जम्मू कश्मीर को निर्वाचित सरकार मिले जो वहां के विकास के मार्ग पर मजबूती से आगे बढे।" प्रधानमंत्री ने कहा , '' हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बैठ कर विचारों का आदान प्रदान करने की है। मैंने सभी नेताओं को बताया है कि ये लोग ही हैं विशेष रूप से युवा जिन्हें जम्मू कश्मीर को राजनीतिक नेतृत्व प्रदान करना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षा पूरी हो सकें।"

बैठक में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, नेशनल कांफ्रेन्स के नेता फारूख अब्दुल्ला तथा उमर फारूख और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी, भाजपा के चमनलाल और जम्मू कश्मीर के अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा जितेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केन्द्र शासित प्रदेश के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT