कर्नाटक के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथराव  Social Media
भारत

कर्नाटक के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन पर पथराव- पूरे शहर में धारा 144 लागू

कर्नाटक के हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना में एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू है।

Author : Priyanka Sahu

कर्नाटक, भारत। इन दिनों कई राज्‍यों के शहरों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं के कारण तनावपूर्ण बना हुआ है। अब ताजा मामला कर्नाटक से सामने आया है कि, यहां के हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना हुई है।

पूरे शहर में धारा 144 लागू :

बताया जा रहा है कि, कर्नाटक के हुबली के ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना में एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लागू कर जांच शुरू हो गई है। तो वहीं, पथराव की घटना को लेकर कर्नाटक के हुबली में पुलिस आयुक्त लाभूराम ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''एक इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। स्थिति नियंत्रण में है। कुछ पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा। मामले में हमने अब तक 6 FIR दर्ज़ की हैं। जो लोग हिंसा में शामिल थे, उनमें से 40 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। हम और लोगों की भी पहचान कर रहे हैं।''

पुलिस द्वारा मामले में की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया लेकिन, उन्होंने पुलिस की नहीं सुनी। उन्होंने थाने के अंदर घुसने और गाड़ियों को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश की। हमने जैसे ही भीड़ को हटाने की कोशिश की भीड़ में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू किया।
पुलिस आयुक्त लाभूराम

पथराव की घटना का कारण :

दरअसल, पथराव की घटना का कारण यह है कि, बीती रात के समय ओल्ड हुबली थाने में मामला दर्ज किया गया था, जहां एक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की शिकायत दर्ज की गई थी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद थाने के बाहर जमा भीड़ अचानक हिंसक हो गई और थाने व पुलिस वाहनों पर पथराव करने लगी, पुलिस अधिकारियों पर भी पथराव किया। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया, साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें तितर-बितर कर दिया। इस हिंसक गतिविधि में शामिल 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जांच चल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT