Stone pelting again in Delhi Jahangirpuri Social Media
भारत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में फिर पथराव, मौके पर RAF तैनात- पुलिस ने कही यह बात

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की घटना के बाद जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में आज एक बार फिर पथराव हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की घटना के बाद जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में आज एक बार फिर पथराव हुआ है। अब जहांगीरपुरी मे क्राइम ब्रांच की टीम पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें सतेंद्र खारी नाम का एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए गई थी, इस दौरान उनपर पथराव हुआ। पुलिस और RAF मौके पर तैनात है। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कही यह बात:

दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, "ताजा पथराव की हालिया मीडिया रिपोर्ट में तथ्यों की अतिशयोक्ति है। यह एक मामूली, एकबारगी घटना थी। विधिक कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।"

जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले डीसीपी:

जहांगीरपुरी हिंसा पर डीसीपी उत्तर-पश्चिम ने कहा है कि, "जवाबी कार्रवाई में उसके परिजनों ने पथराव किया, कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।"

डीसीपी ने मामले पर बात करते हुए आगे बताया कि, "17 अप्रैल को सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया जा रहा था, जिसमें एक व्यक्ति को 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के दौरान गोलियां चला रहा था। पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर की तलाशी ले रही है। अतिरिक्त DCP मयंक बंसल ने इलाके में फिर से हुए पथराव को लेकर कहा कि, "मैं स्थिति देख रहा हूं।"

इससे पहले बीते दिन शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव, गोलीबारी और आगजनी हुई थी। उपद्रवियों ने यहां तलवार और गोलियां भी चलाईं थी। हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की घटना के बाद जहांगीरपुरी में भारी पुलिस बल तैनात है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT