हाइलाइट्स-
YSRCP ने आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।
लिस्ट में कुल 25 कैंडिडेट्स के नाम शामिल किए गए हैं।
175 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया गया है।
आंध्र प्रदेश, भारत। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां कर ली है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के लिए वाईएसआरसीपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 25 कैंडिडेट्स के नाम हैं, ये पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि, मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी आज इडुपुलापाया में उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी करेंगे।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए YSRCP ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। YSRCP ने आंध्र प्रदेश के सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जगन मोहन ने आंध्र प्रदेश के सभी 25 लोकसभा सीटों और सभी 175 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। यहां लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी होने हैं।
सूची के अनुसार, बी. झांसी लक्ष्मी विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि जी. उमा बाला नरसापुरम से उम्मीदवार होंगी और वी. विजयसाई रेड्डी नेल्लोर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। निवर्तमान सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी कडपा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
इन लोगों को दिया गया टिकट:
श्रीकाकुलम - पेराडा तिलक
विजयनगरम - बेलाना चन्द्रशेखर
विशाखापत्तनम - बोत्सा झांसी लक्ष्मी
अराकु- चेट्टी तनुजा रानी
काकीनाडा - चेलामलासेट्टी सुनील
अमलापुरम- रापाका वरप्रसाद
राजमुंदरी- डॉ. गुडुरी श्रीनिवासुलु
नरसापुरम - गुडुरी उमा बाला
एलुरु - करुमुरी सुनील कुमार
मछलीपट्टनम- डॉ. सिम्हाद्रि चन्द्रशेखर राव
विजयवाड़ा - केशिनेनी श्रीनिवास (नानी)
गुंटूर- किलारी वेंकट रोशैया
नरसरावपेटा- डॉ. पी. अनिल कुमार यादव
बापटला- नंदीगाम सुरेश बाबू
ओंगोल- चेविरेड्डी भास्कर रेड्डी
नेल्लोर- वेणुमबका विजयसाई रेड्डी
तिरूपति- मद्दिला गुरुमूर्ति
चित्तूर- एन रेडप्पा
राजमपेट - पेद्दीरेड्डी वेंकट मिथुन रेड्डी
कडप्पा - वाईएस अविनाश रेड्डी
कुरनूल - रमैया द्वारा
नंद्याला - पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी
हिंदूपुर - जोलादरासी शांता
अनंतपुर - मालागुंडला शंकर नारायण
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।