प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक रैली को किया संबोधित RE
दक्षिण भारत

सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी- कांग्रेस और वामपंथियों ने लूट लिया केरल

PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तमिलनाडु दौरा खत्म कर केरल के पथनमथिट्टा पहुंचे हैं, यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के पथनमथिट्टा पहुंचे हैं।

  • केरल के पथनमथिट्टा में पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।

  • इस खास अवसर पर उन्होंने वामपंथी दलों पर निशाना साधा है।

पथनमथिट्टा, केरल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तमिलनाडु दौरा खत्म कर केरल के पथनमथिट्टा पहुंचे हैं, यहां उन्होंने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस खास अवसर पर वामपंथी दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, कांग्रेस और वामपंथियों ने लूट लिया केरल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा है कि, इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार। केरल में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान केरल के सभी लोगों को उठाना पड़ा रहा है।"

रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "केरल में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। यहां तक के चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं। महिलाएं, युवा और हर वर्ग डर में जी रहा है और राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं। जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना है, वे कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते। एलडीएफ और यूडीएफ यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं। कांग्रेस और वामपंथियों ने केरल को लूटा है। केरल के लोग इस बात को समझ चुके हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता से जुड़ी है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं। केरल की संस्कृति शांति को बढ़ावा देती है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं। एलडीएफ की पहचान सोना लूटने से है, यूडीएफ की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है। इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT