हाइलाइट्स :
आज केंद्रीय गृह मंत्री तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे
अमित शाह ने केसीआर, असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में बताया 2G, 3G और 4G का नया मतलब
हैदराबाद, तेलंगाना: "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) न 2G, न 3G और न 4G है। भाजपा तेलंगाना के लोगों की पार्टी है" ये बात आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तेलंगाना (Telangana) में जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।
तेलंगाना में अमित शाह ने बताया 2G, 3G और 4G का नया मतलब
बता दें, आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर, असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा और तेलंगाना में बताया 2G, 3G और 4G का नया मतलब।
अमित शाह ने कहा कि, KCR, ओवैसी की पार्टी और कांग्रेस, तीनों परिवारवादी पार्टियां हैं। ये तीनों पार्टियां 2G, 3G और 4G पार्टियां है, 2G का मतलब है 2 जेनरेशन, KCR और KTR, 3G का मतलब है 2 जेनरेशन, ओवैसी की पार्टी और 4G का मतलब है कांग्रेस पार्टी, जवाहर लाला नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी।
इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के जगतियाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा- हमने तय किया है कि हमारी सरकार बनते ही हम 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे और इसे SC, ST और OBC के बीच वितरित करेंगे, ओवैसी तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। उनका (केसीआर) चुनाव चिह्न एक कार है, लेकिन केसीआर, केटीआर और कविता के पास कार का स्टीयरिंग नहीं है। यह ओवेसी के पास है।
तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे जारी होंगे। ऐसे में तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में लगी हैं। इस पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में जनसभा को संबोधित कर चुके और कहा- आप कमल फूल की सरकार बनाओं हम पिछड़े वर्ग से आपको सीएम देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।