हाइलाइट्स :
परिजनों ने की Syed Mazhar Ali की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग।
इसके पहले भरतीय मूल का छात्र ओहियो में पाया गया था मृत।
तेलंगाना सरकार छात्रों के लिए समर्पित हेल्प डेस्क करेगी शुरू।
Syed Mazhar Ali attacked in Chicago : हैदराबाद। आप पृथ्वी पर कहीं भी हों कांग्रेस सरकार आपके साथ है। यह बात मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शिकागो में चार लुटेरों द्वारा हैदराबाद के एक छात्र Syed Mazhar Ali पर हुए हमले पर संज्ञान लेते हुए कही है। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी अपील करते हुए छात्रों तक राज्य सरकार की चिंताओं को पहुंचाने की अपील की है। हैदराबाद के रहने वाले Syed Mazhar Ali पर हमले के बाद उनके परिवार ने भी सरकार से Syed Mazhar Ali की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
तेलंगाना सीएमओ द्वारा बताया गया कि, शिकागो में चार लुटेरों द्वारा हैदराबाद के एक छात्र सैयद मज़हर अली पर हमले के बारे में जानकर बहुत निराशा हुई। यह घटना बी. श्रेयस रेड्डी पर एक घातक हमले के बाद सामने आई है, जो ओहियो में मारे गए थे। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विदेश मंत्री जी से अनुरोध किया कि, कृपया वहां रहने वाले हमारे छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा पर हमारी चिंताओं से अवगत कराएं।
हेल्प डेस्क होगी स्थापित :
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, "मेरी सरकार संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में रहने वाले सभी युवाओं, विशेषकर छात्रों के लिए एक समर्पित हेल्प डेस्क स्थापित करेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी सभी ज़रूरतें पूरी हों। यह तेलंगाना के सभी नागरिकों को मेरा आश्वासन है - आप पृथ्वी पर कहीं भी हों - कांग्रेस सरकार आपके लिए है।"
हैदराबाद के रहने वाले भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर अमेरिका के शिकागो में हथियारबंद लोगों ने हमला किया था। इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका फोन बदमाशों ने लूट लिया था। इसके पहले भारतीय मूल के छात्र बी श्रेयस रेड्डी ओहियो में मृत पाए गए थे। विदेशों में भारतीयों पर बढ़ते यह हमले चिंताजनक हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।