केरल में पर्यटक नाव पलटने से बड़ा हादसा  Raj Express
दक्षिण भारत

केरल में पर्यटक नाव पलटने से बड़ा हादसा- 22 लोगों के मृत्यु

केरल में मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है, इस घटना में 22 लोगों के मृत्यु होने की खबर है एवं घटनास्‍थल पर खोज और बचाव अभियान जारी है।

Priyanka Sahu

केरल, भारत। केरल राज्‍य में बीती रात को एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलट गई।

हादसे में 22 लोगों के मृत्यु :

बताया जा रहा है कि, मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास एक पर्यटक नाव पलटने से हुए इस हादसे में अब तक 22 लोगों के मृत्यु होने की पुष्टि हो चुकी है। तो वहीं, घटना के बाद से खोज और बचाव अभियान अभी तक जारी है। इस दौरान खोज और बचाव अभियान में सहायता के लिए भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर को बुलाया गया है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक :

केरल में नाव पलटने के हादसे के बाद राज्‍य के राजस्व मंत्री के. राजन मलप्पुरम घटनास्थान पर पहुंचे। तो वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना के बाद आधी रात को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, साथ ही सोमवार को सुबह 6 बजे पोस्टमार्टम शुरू करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं।

PM व CM ने शोक व्यक्त किया :

मलप्पुरम में तनूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ। जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे बचाव कार्यों का प्रभावी ढंग से समन्वय करें, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों द्वारा की जा रही है। शोक संतप्त परिवारों और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है, अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं जीवित बचे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हूं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

बता दें कि, केरल के मलप्पुरम जिले में जो पयटकों की नाव पलटी है, उसमें 25 से अधिक लोग सवार थे। तभी तन्नूर के तूवल तेरम पर्यटन स्थल पर कल रविवार (7 मई) शाम करीब सात बजे नाव पलट गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT