भाजपा ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम चुनाव में जीतने वाले पार्षद को भी दिया टिकट
35 लोगों की सूची में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार
भाजपा ने अब तक 119 में से 88 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
राज एक्सप्रेस। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में की 35 उम्मीदवारों की घोषणा। पार्टी ने पहली सूची में 52 उम्मीदवारों और हाल ही में महबूबनगर विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र सीट ए.पी. मिथुन कुमार रेड्डी को देने की घोषणा की थी। भाजपा ने अब तक 119 सीटों में से 88 सीटों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इस बार की सूची में पिछड़ा वर्ग से 14 उम्मीदवार, रेड्डी समाज से 11 उम्मीदवार, पांच एससी, तीन एसटी और क्रमशः ब्राह्मण और वेलामा समुदायों से एक-एक उम्मीदवार हैं। टिकट पाने वालों में प्रमुख लोगों में उप्पल से प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक एनवीएसएस प्रभाकर, सनथनगर से पूर्व मंत्री मैरी शशिधर रेड्डी, अंबरपेट से कृष्णा यादव, जडचेरला से चितरंजन दास, एंडोले से पी. बाबू मोहन और के.एस. चेवेल्ला से रत्नम शामिल हैं।
तीसरी सूची में एक मात्र महिला उम्मीदवार :
तीसरी सूची में हुजूरनगर से एकमात्र महिला उम्मीदवार चल्ला श्रीलता रेड्डी का नाम शामिल है, जो बीआरएस से शनमपुदी सैदिरेड्डी के खिलाफ मैदान में होंगी।नारेडुचर्ला नगर से बीआरएस उपाध्यक्ष चल्ला श्रीलता रेड्डी ने अन्य समर्थकों के साथ पिछले महीने 5 अक्टूबर को पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। ख़बरों के अनुसार, उन्होने बीआरएस द्वारा हुजूरनगर से टिकट न मिलने की आशंका पर बीआरएस पार्टी से इस्तीफा दिया था।
अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना से बनी बात :
सूची की एक और उल्लेखनीय विशेषता यह है कि यह जन सेना के साथ गठबंधन की पुष्टि करती है जो जीएचएमसी सीमा के भीतर कुकटपल्ली और सेरिलिंगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्रों और खम्मम विधानसभा क्षेत्र में भी सीटें मांग रही है। पार्टी ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने से परहेज किया है क्योंकि बातचीत अभी भी चल रही है। पवन कल्याण जो देश से बाहर हैं, वापस आने पर बातचीत का हिस्सा होंगे।
पार्षद को दिया विधायकी का टिकट :
2020 में हुए ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम निकाय चुनाव में अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी तेलंगाना ने एक जीएचएमसी पार्षद को भी एमएलए का टिकट दिया है। मैलारदेवपल्ली के पार्षद टोकला श्रीनिवास रेड्डी को राजेंद्रनगर से टिकट मिला है। मैलारदेवपल्ली जीएचएमसी का सबसे बड़ा प्रभाग है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।