तिरुनेलवेली जिले में 21 दिसंबर को सभी स्कूल बंद Raj Express
दक्षिण भारत

Tamil Nadu Flood : बाढ़ की वजह से तिरुनेलवेली जिले में सभी स्कूल बंद, दूसरे दिन भी बाढ़ राहत प्रयास जारी

Tamilnadu Flood Affected Area : बाढ़ राहत कार्य के लगातार दूसरे दिन भारतीय तटरक्षक बल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और दूध जैसे आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • तिरुनेलवेली जिले में बाढ़ की वजह से स्कूलों में छुट्टी घोषित।

  • भारतीय तटरक्षक बल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचा रहा।

  • 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली समेत 4 जिलों में की थी छुट्टी घोषित।

Tamil Nadu School Closed : तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश हो रही जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिसकी वजह से स्कूल और ऊँची-ऊँची इमारतें पानी में डूब गई है। ऐसे में 21 दिसंबर गुरूवार को तिरुनेलवेली जिले के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही कॉलेज सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे लेकिन जिन कॉलेजों को राहत शिविरों के रूप में इस्तेमाल किया गया था वे बंद रहेंगे। फिलहाल भारतीय तटरक्षक बल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और दूध जैसे आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।

दूसरे दिन भी बाढ़ राहत प्रयास जारी

बाढ़ राहत कार्य के लगातार दूसरे दिन भारतीय तटरक्षक बल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन, पानी और दूध जैसे आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र थूथुकुडी में आज जवानों द्वारा हेलीकाप्टरों से सामान वितरित किया गया है। इसमें भारतीय तटरक्षक बल ने बाढ़ राहत प्रयास जारी रखते हुए 2 आईसीजी एएलएच हेलीकॉप्टरों ने थूथुकुडी के प्रभावित क्षेत्रों में राज्य प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए 350 किलोग्राम (700 पैकेट) के साथ मदुरै हवाई अड्डे से उड़ान भरी।

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री भेजी जा रही

इससे पहले भी तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के कारण 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में सभी स्कूलों, कॉलेजों, निजी संस्थानों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए छुट्टी की घोषणा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT