spurious liquor Raj Express
दक्षिण भारत

जहरीली शराब पीने से अब तक 15 लोगों की मौत, विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 6 लोगों ने तोड़ा दम

तमिलनाडु में जहरीली शराब की दो घटनाओं में बीते 4 दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई है। 5 दर्जन से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक है।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने की दो घटनाओं में बीते पिछले चार दिनों में 15 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जबकि पांच दर्जन से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विल्लुपुरम के पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड करने और चेंगलपट्टू के सुलिस अधीक्षक के तबादले का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम विलुप्पुरम के एकियारकुप्पम में मछुआरों के गांव में कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी थी। इसके बाद इनकी तबीयत खराब हो गई। मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

5 दर्जन से अधिक अस्पतालों में भर्ती, कई गंभीर

अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इनमें से 5 लोगों की रविवार को और 4 की सोमवार को मौत हो गई। पांच दर्जन लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को चेंगलपट्टू जिले के मदुरंथागम में जहरीली शराब पीने से 6लोगों की मौत हो गई थी। चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 लोगों का इलाज चल रहा है। सीएम एमके स्टालिन ने बताया कि शराब के लिए जो काढ़ा बनाया गया था उसमें मेथेनॉल भी था, जो बेहद जहरीला होता है। इसे शराब की सरकारी दुकानों से मिलने वाली बोतलों में भरी गई थी। आईजी एन कन्नन ने बताया कि विल्लुपुरम जिले में शराब पीने के बाद लोगों को उल्टी, आंखों में जलन और चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के संबंध में एक आरोपी अमरन को गिरफ्तार किया गया है और जहरीली शराब जब्त कर ली गई है। उधर, चेंगलपट्टू जिले में भी एक आरोपी अम्मावसाई को गिरफ्तार किया गया है।

10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

पुलिस ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में कुछ आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पीड़ितों ने जो शराब पी उसमें कथित तौर पर एथेनॉल-मेथेनॉल और अन्य केमिकल का यूज किया गया है। जिनका प्रयोग फैक्ट्री में किया जाता है। नकली शराब के मामले में ड्यूटी नहीं करने पर दोनों जिलों से तीन इंस्पेक्टर और चार सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। सोमवार को सीएम एमके स्टालिन विल्लुपुरम जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए और अस्पताल में भर्ती लोगों को 50 हजार रुपए मुआवजे की घोषणा की। भर्ती लोगों का उचित इलाज करने का भी निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि सरकार अवैध शराब और नशीले पदार्थों पर सख्ती से रोक लगा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT