तमिलनाडु में कार और लॉरी की टक्कर Raj Express
दक्षिण भारत

Road Accident : तमिलनाडु में कार और लॉरी की टक्कर, 6 दोस्तों की मौके पर मौत

Tamil Nadu Road Accident : कार में सवार 6 युवक तेनकासी के पास पुलियानकुडी गांव के निवासी थे और छुट्टियों में घूमने और कोर्टालम झरने में स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स :

  • छुट्टियां मनाकर लौट रहे 6 दोस्तों की कार का हुआ एक्सीडेंट।

  • सभी मृतक पुलियानकुडी गांव के मूल निवासी।

Tamil Nadu Road Accident : चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी तेनकासी जिले में कदयानल्लूर के पास सिंगिलिपट्टी गांव में रविवार सुबह एक कार और लॉरी की टक्कर में 6 दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यहां पुलिस मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कार में सवार सभी 6 युवक, तेनकासी के पास पुलियानकुडी गांव के मूल निवासी थे और छुट्टियों में घूमने और कोर्टालम झरने में स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस और अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद व्यस्त तेनकासी-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात लगभग दो घंटे तक प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहन को मौके से हटाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

वैन और लॉरी की टक्कर में 3 लोगो की मौत और 14 लोग घायल

इससे पहले बीते दिन शनिवार को तमिलनाडु में सलेम-वृद्धाचलम राजमार्ग पर नाराइयुर में एक वैन और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि वीसीके के 25 कार्यकर्ता शुक्रवार शाम तिरुचि के पास सिरुगनूर में एक पार्टी सम्मेलन में भाग लेने के बाद वैन में कुड्डालोर जिले के भुवनगिरी से भुवनगिरी के पास विलियानूर लौट रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT