हाइलाइट्स
Vijay Sethupathi ने ली बुजुर्ग महिला के साथ सेल्फी।
साउथ एक्टर धनुष को देख खुद को रोक नहीं पाएं फैंस।
South Actors Voted in Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पोलिंग बूथ पर South Superstars का जमावड़ा देखने को मिला है। पहले चरण के मतदान में कई बड़े- बड़े सॉउथ एक्टर्स ने भी वोट डाला है। इसमें साउथ के सुपर स्टार और पद्म विभूषण से सम्मानित एक्टर रजनीकांत, कमल हसन, धनुष, अजीत कुमार समेत विजय सेतुपति ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है। फैंस ने अपने फेवरेट सुपरस्टार को प्रत्यक्ष देखा तो काफी एक्साइटेड हो गई जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए पुलिस बल को बुलाना पड़ा।
दरअसल, तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई है। चुनाव के इस महापर्व में सहभागिता करने के लिए चेन्नई के स्टेला मैरिज कॉलेज में पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान रजनीकांत वाइट टी-शर्ट में वोट डालते देखे गए। वोट डालने के बाद सुपरस्टार और सबके फेवरेट रजनीकांत ने फैंस की तरफ वेव किया और मीडिया में पोज़ देते नजर आये। इसके अलावा उन्होंने देश के सभी लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की। इसके अलावा एक्टर कमल हसन भी मतदान केंद्र पहुंचे और वोट करने के बाद मीडिया में पोस्ट देते दिखाई दिए।
Vijay Sethupathi ने ली बुजुर्ग महिला के साथ सेल्फी
Vijay Sethupathi ने किलपौक के चेन्नई हाई स्कूल में मतदान किया था। वह जब मतदान केंद्र पर पहुंचे तो एक बुजुर्ग महिला के पास रुक गए, जो वोट डालने पहुंची थी और व्हीलचेयर पर थी। विजय सेतुपति ने बुजुर्ग महिला से बात की बल्कि उसका आशीर्वाद भी लिया और सेल्फी भी खींची। विजय सेतुपति ने उस महिला के अलावा मतदान केंद्र पर अन्य वोटरों से भी हाथ मिलाया और उनसे मिले।
खुद को रोक नहीं पाएं फैंस
साउथ एक्टर धनुष भी मतदान केंद्र पहुंचे तो जैसे समां बंध गया। उनके मतदान केंद्र पहुंचते ही फैंस का एक जत्था उनकी तरफ दौड़ गया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला जिसके बाद एक्टर धनुष ने वोट डाला और फिर फैंस से रूबरू हुए। उनके एक फैंन ने बताया कि, हमेशा टीवी में देखते थे आज अचानक सामने से देखा तो खुद को रोक नहीं पाएं। इसके अलावा साऊथ के सुपरस्टार अजीत कुमार ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट कास्ट किया। इस दौरान उनके साथ भारी सुरक्षा बल मौजूद था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।