हाइलाइट्स
राहुल गांधी ने कहा हमने बीजेपी के चारों टायर पंक्चर किए।
हैदराबाद पूरी दुनिया में मशहूर है, उसे कांग्रेस ने बनाया है।
केसीआर को कहा जिस स्कूल - कॉलेज वो कांग्रेस ने बनाई।
तेलंगाना। राहुल गांधी रविवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एंडोले विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के चारों टायर पंक्चर कर दिए और टायर फाड़ के फेंक दिए हैं। बीजेपी और बीआरएस पर कहा कि दोनों ही पार्टियां दोराला(जमींदारों) सरकार चलाती हैं।
राहुल ने हमला बोलते हुए कहा कि आज तेलंगाना में दोराला (जमींदारों) और प्रजाला ( जनता) के बीच में लड़ाई है। आपके सीएम पूछते हैं कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? केसीआर जी जिस सड़क पर आप चलते हो वो सड़क कांग्रेस ने बनाई है। जिस स्कूल और कॉलेज में आप पढ़े हैं, वो कांग्रेस पार्टी ने बनाए। हैदराबाद जो कि पूरी दुनिया में मशहूर है। आईटी सिटी है जिससे आप हर रोज़ करोड़ों रूपए चोरी करते हो। वो भी कांग्रेस पार्टी ने बनाया है। आपने कांग्रेस पार्टी के बारे में पूछा मैं (केसीआर) थोड़ा आपके बारे में बता देता हूँ। सवाल ये नहीं है की कांग्रेस ने क्या किया, सवाल ये है कि केसीआर ने क्या किया ? केसीआर जी आपने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में कितना पैसा चोरी किया?
युवाओं के लिए राहुल ने बोलते हुए कहा कल शाम मै तेलंगाना के युवाओं से मिला वो अपनी जेब से पैसा भरकर पढ़ाई करते हैं, कोचिंग करते हैं, और आपकी सरकार हर बार पेपर लीक करवा देती है। आप ये बताइये तेलंगाना में पेपर लीक क्यों होता है युवाओं का भविष्य क्यों ख़राब होता है।
आगे उन्होंने कहा कि जितना पैसा केसीआर ने आप से चोरी किया उतना ही कांग्रेस पार्टी सरकार बनने के बाद आपके बैंक अकाउंट में डालने जा रही है। पहले बीजेपी के लोग तेलंगाना में छाती फुला कर घूमते थे, कांग्रेस पार्टी ने उनकी सारी गैस निकाल दी। हमने बीजेपी को यहां खत्म कर दिया है। अब बीजेपी, केसीआर और एआईएमआईएम तीनों पार्टियां मिल गई हैं। बीजेपी और बीआरएस का रिश्ता समझना चाहते हो तो ईडी, सीबीआई को समझना पड़ेगा। दोनों ही पार्टियां दोराला सरकार चलाते हैं और हम प्रजाला सरकार चलाना चाहते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।