PM मोदी ने 1300 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया- गोवा के विकास को और रफ्तार देंगी ये परियोजनाएं Raj Express
दक्षिण भारत

PM मोदी ने 1300 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया- गोवा के विकास को और रफ्तार देंगी ये परियोजनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा में विकसित भारत-विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को संबोधित कर अपने संबोधन में कही ये बातें...

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • PM नरेंद्र मोदी ने गोवा में विकसित भारत-विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को संबोधित किया

  • गोवा के विकास के लिए 1,300 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ: PM

गाेवा, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को सार्वजनिक कार्यक्रम - 'विकसित भारत, विकसित गोवा 2047' के तहत 1330 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही गोवा में विकसित भारत-विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम को संबोधित कर कहा- गोवा के विकास के लिए 1,300 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी ये परियोजनाएं गोवा के विकास को और रफ्तार देंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- गोवा क्षेत्र और आबादी के लिहाज से भले ही छोटा है, लेकिन सामाजिक विविधता के मामले में बहुत बड़ा है। यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं, अनेक पीढ़ियों से रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा की सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश में जाता है। भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास का है। देश में कुछ दलों ने हमेशा डर और झूठ फैलाने की राजनीति की है। लेकिन गोवा ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया है, बार-बार दिया है। गोवा में ईसाई समुदाय और अन्य धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और यह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का उत्कृष्ट उदाहरण है।

हमारा प्रयास है कि गोवा के अंदरूनी इलाकों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिले। इसका फायदा सीधे उन इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। जब गोवा के गांवों में पर्यटक पहुंचेंगे तो वहां रोजगार के ज्यादा अवसर तैयार होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • भारत प्रकृति, संस्कृति और विरासत की दृष्टि से समृद्ध रहा है। दुनिया भर में लोग अलग-अलग देशों में अलग-अलग पर्यटन के लिए जाते हैं। भारत केवल एक वीज़ा पर विविध पर्यटन प्रदान करता है। हालाँकि, 2014 से पहले की सरकार ने पर्यटन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उनके पास पर्यटन स्थलों, समुद्र तटों और द्वीपों के विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं था...

  • हमारा प्रयास गोवा के अंदरूनी इलाकों में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इसका सीधा फायदा उन इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा। जब पर्यटक गोवा के गांवों में पहुंचेंगे तो रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे।

  • हम गोवा की फुटबॉल को नहीं भूल सकते. गोवा के फुटबॉल खिलाड़ी और फुटबॉल क्लब दुनिया भर में जाने जाते हैं। फुटबॉल में उनके अमूल्य योगदान के लिए हमारी सरकार ने ब्रह्मानंद संखवलकर को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया। आज हमारी सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से गोवा में फुटबॉल और अन्य खेलों को प्रोत्साहित कर रही है।

  • यहां अलग-अलग समाज के लोग, अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग एक साथ रहते हैं। गोवा के यही लोग जब बार-बार भाजपा सरकार चुनते हैं तो इसका संदेश पूरे देश को जाता है। देश में कुछ दलों ने हमेशा डर, झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन गोवा ने ऐसे दलों को करारा जवाब दिया।

  • केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं में से कई योजनाओं में गोवा 100% सैचुरेशन प्राप्त कर चुका है। हम सब जानते हैं कि जब सैचुरेशन होता है तो भेदभाव खत्म हो जाता है... जब सैचुरेशन होती है तो लोगों को अपना हक पाने के लिए रिश्वत नहीं देनी होती इसलिए मैं कहता हूं कि सैचुरेशन ही वास्तविक धर्मनिरपेक्षता है, वास्तविक सामाजिक न्याय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT