हाइलाइट्स :
भगवान विष्णु को समर्पित है रंगनाथस्वामी मंदिर।
मंदिर में दर्शन करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री।
अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में भी दर्शन करेंगे पीएम।
तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के दौरे पर हैं। यहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना की और Andal नाम के हाथी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंदिर के हाथी ने माउथ ऑर्गन भी बजाया। श्रीरंगम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र दोपहर करीब 2 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
पीएम मोदी इस मंदिर में पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर, भगवन विष्णु को समर्पित है। यहाँ पहुँचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत के लिए खूब तैयारियां की गई थीं। पीएम मोदी ने तमिलनाडु पहुंचकर राज्यपाल आर एन रवि के साथ भी किया पौधारोपण।
प्रधानंमंत्री मोदी के मंदिर आने पर बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने मंदिर के बाहर पहुंचे थे। तिरुचिरापल्ली में पीएम ने पारम्परिक गायन भी सुना। मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा कि, "भारत के सभी भक्त बहुत खुश हैं कि हमारे प्रधानंमंत्री ने श्रीरंगम का दौरा किया। यह श्रीरंगम के लिए एक सौभाग्यशाली अवसर है। इससे पहले, कोई भी प्रधान मंत्री श्रीरंगम नहीं आया है, यह पहली बार है कि कोई प्रधान मंत्री यहां आया है। हम सभी को उनकी यात्रा पर बहुत गर्व है।"
पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण के राज्यों का दौरा कर रहे हैं। तमिलनाडु से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 17 जनवारी को केरल का दौरे किया था। इस दौरान उन्होंने केरल के गुरुवयूर मंदिर में दर्शन किए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।