Tamil Nadu में PM Narendra Modi की रैली, तमिल में ना बोल पाने के लिए माफी मांगी RE
दक्षिण भारत

Tamil Nadu में PM Narendra Modi की रैली, तमिल में ना बोल पाने के लिए माफी मांगी

तमिलनाडु (Tamil Nadu) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सत्ताधारी DMK पर भ्रष्टाचार और एंटी तमिल कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगाए।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • पीएम ने कहा- भारत को स्पेस में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बड़ा योगदान।

  • DMK पर परिवारवाद और धर्म-जाति के नाम पर लड़वाने के आरोप लगाए।

PM Modi on DMK: वेल्लोर, तमिलनाडु। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तमिलनाडु (Tamil Nadu) दौरे पर हैं। कल 9 अप्रैल की रात उन्होंने राजधानी चेन्नई (Chennai) में विशाल रोड शो किया। इसके बाद आज मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM M.K. Stalin) के गढ़ वेल्लोर (Vellore) में जनसभा को संबोधित किया। तमिलनाडु (Tamil Nadu) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सत्ताधारी DMK पर भ्रष्टाचार और एंटी तमिल कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगाए। संबोधन शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने तमिल में बोल ना पाने के लिए लोगों से माफी मांगी। 

भारत के विकास में तमिलनाडु का योगदान

वेल्लोर (Vellore) में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत की विश्व स्तर पर बढ़ती ताकत का जिक्र किया और इसमें तमिलनाडु (Tamil Nadu) का अहम योगदान बताया। पीएम ने कहा- भारत आज दुनिया की एक ताकत बनकर उभर रहा है, और मुझे खुशी है कि इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है। भारत को स्पेस सेक्टर में आगे ले जाने में तमिलनाडु का बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन रहा है। भारत को मैन्युफैक्चरिंग में आगे ले जाने में तमिलनाडु का हॉर्डवर्क रहा है। इसके अलावा, पीएम ने तमिलनाडु में बन रहे डिफेंस कॉरिडोर का भी जिक्र किया और इससे राज्य को नई ऊंचाई मिलने का दावा किया।

सत्ताधारी DMK पर साधा निशाना

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का गढ़ माने जाने वाले वेल्लोर (Vellore) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ताधारी DMK को घेरा। पीएम ने कहा- तमिलनाडु के लिए एक डेवलप भारत के नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी पॉलिटिक्स में फंसा कर रखना चाहती है। पूरी DMK एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मेन क्राइटेरिया है। फर्स्ट फैमिली पॉलिटिक्स, सेकंड करप्शन, थर्ड एंटी तमिल कच्लर। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने DMK पर ड्रग कारोबारियों को संरक्षण देने और लोगों को जाती और धर्म के नाम पर लड़वाने के आरोप भी लगाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT