Reservation की बहस पर RSS प्रमुख मोहन Raj Express
दक्षिण भारत

Reservation की बहस पर RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले - संविधान के तहत आरक्षण को संघ का समर्थन

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरक्षण के मुद्दे पर बहस जारी।

  • मोहन भागवत ने लगाए गलत विडियो प्रचारित करने के आरोप।

Reservation की बहस पर RSS प्रमुख मोहन : हैदराबाद, तेलंगाना। संविधान के तहत दिए गए आरक्षण को पूर्ण समर्थन देता है संघ। यह बात सरसंघ चालक मोहन भागवत ने तेलंगाना के हैदराबाद में एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में कही है। चुनाव के इस माहौल में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर बहस जारी है। इस बीच मोहन भगवत ने कहा कि, आरक्षण को लेकर उनके बयान का झूठा वीडियो भी काफी प्रचारित किया जा रहा है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "मैंने सुना एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है कि आरएसएस आरक्षण के खिलाफ है और हम इसके बारे में बाहर नहीं बोल सकते। अब यह पूरी तरह से झूठ और गलत है। संघ शुरू से ही संविधान के अनुसार सभी आरक्षणों का समर्थन करता रहा है। संघ यह कहता है कि, जब तक सामाजिक भदभाव रहेगा या जिन्हे आरक्षण दिया गया है वो वजह जब तक रहेगी आरक्षण जारी रहना चाहिए।

दरअसल पिछले साल आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत ने कहा था कि, जब तक समाज में भेदभाव है तब तक आरक्षण जारी रहना चहिए। भेदभाव अदृश्य होते हुए भी हमारे समाज में मौजूद है। उनके इस बयान का वीडियो कुछ समय से वायरल था।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर ओबेसी, SC और ST वर्ग से आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यक समुदाय को पिछले दरवाजे से आरक्षण देने का आरोप लगाया था। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि, कांग्रेस दलित और पिछड़े समाज से नफ़रत करती है।

इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया था कि, भाजपा नेताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना और दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना है।राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है - वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT