हाइलाइट्स-
अभिनेता एनटी रामाराव की 28वीं पुण्यतिथि आज।
जूनियर एनटीआर और नंदमुरी बालकृष्ण ने एनटीआर घाट पर दी श्रद्धांजलि।
एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय में किया है।
हैदराबाद, भारत। आज तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज और महान राजनेता व अभिनेता एनटी रामाराव की 28वीं पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर दिंवगत एनटी रामा राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके बेटे नंदमुरी बालकृष्ण और पोते जूनियर एनटीआर और कल्याण राम एनटीआर घाट पहुंचे।
बता दें कि, लोकप्रिय अभिनेता एन. बालकृष्ण, जूनियर एनटीआर और कल्याण राम ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामा राव को उनकी 27वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सुबह-सुबह हैदराबाद में हुसैन सागर झील के तट पर एनटीआर घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। जूनियर एनटीआर अपने भाई कल्याण राम के साथ समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले पहले व्यक्ति थे। इस मौके पर बड़ी संख्या में जूनियर एनटीआर के प्रशंसक जमा हो गए और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विधायक बालकृष्ण ने भी दी श्रद्धांजलि:
जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक बालकृष्ण ने भी अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनके भाई एन. रामकृष्ण और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। बालकृष्ण ने कहा कि, एनटीआर ने खुद को लोगों, विशेषकर गरीबों और वंचितों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनटीआर हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। अभिनेता ने कहा कि, यह एनटीआर ही थे, जिन्होंने तेलुगु लोगों के आत्मसम्मान के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। बालकृष्ण ने कहा कि, फिल्मों और राजनीति दोनों में एनटीआर के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
आपको बता दें कि, महान अभिनेता एनटीआर ने 1982 में तेलुगु स्वाभिमान के नारे पर टीडीपी की स्थापना की थी और नौ महीने के भीतर सत्ता में आकर अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के एक दल के शासन को समाप्त कर एक तरह का रिकॉर्ड बनाया था। एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय में किया है। फिल्मों के साथ-साथ उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी। 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 18 जनवरी 1996 को एनटी रामा राव का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।