हाइलाइट्स
चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति कंपनी के MD निलंबित।
MD के कर्तव्य में लापरवाही के देखते हुए कलेक्टर ने दिया आदेश।
सिद्धारमैया द्वारा नदी से 150 झीलों को भरने के लिए योजना शुरु करनी थी।
MD C.N. Sridhar Suspended : कर्नाटक। राज्य सरकार ने मैसूर बिजली बोर्ड (चामुंडेश्वरी बिजली आपूर्ति कंपनी - सीईएससी) के प्रबंध निदेशक सी.एन. श्रीधर (Managing Director C.N. Sridhar) को निलंबित कर दिया, क्योंकि जिस मोटर बटन को दबाकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को झील भरने की परियोजना का उद्घाटन करना था वो तकनीकी खराबी के कारण सक्रिय होने में विफल रहा। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने सी.एन. श्रीधर को "कर्तव्य में लापरवाही" के लिए निलंबित कर दिया गया है।
मैसूर के जिला कलेक्टर ने गुरुवार को "लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री और सरकार को शर्मिंदगी" पहुंचाने के लिए सीएन श्रीधर को निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन आदेश में सिस्टम के उचित कामकाज के रखरखाव में सीएन श्रीधर की लापरवाही और उद्घाटन के दौरान साइट से उनकी अनुपस्थिति की भी बात कही गई है।
यह घटना मैसूरु के पेरियापट्टना तालुक की है जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिद्धारमैया को अपने दाहिने हाथ पर रबर सुरक्षात्मक दस्ताने पहने हुए, मोटर चालू करने के प्रयास में लगातार बटन दबाते हुए दिखाया गया है, लेकिन मोटर चालू नहीं हुआ। गौरतलब है कि, सिद्धारमैया ने मैसूर जिले के पेरियापट्टन तालुक के मुत्तिना मुल्लुसोगे गांव में कावेरी नदी से 150 झीलों को भरने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।