Waterlogging in Front of Rajinikanth House  Raj Express
दक्षिण भारत

Michong Cyclone : रजनीकांत के घर के सामने हुआ जलभराव, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Waterlogging in Front of Rajinikanth House : सुपरस्टार रजनीकांत का चेन्नई जिस इलाके में घर है वो बाढ़ के कारण शहर के सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में से एक है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • सुपरस्टार रजनीकांत के चेन्नई पोएस गार्डन में घर के सामने हुआ जलभराव।

  • रजनीकांत अपनी फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग के लिए तिरुनेलवेली गए।

  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।

Waterlogging in Front of Rajinikanth House : मिचोंग चक्रवात की भारी बारिश से सुपरस्टार रजनीकांत के चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित घर के सामने भी जलभराव की स्थिति बन गई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत के घर के सामने का दृश्य दिखाया जा रहा जिसमें जलभराव हुआ है। हालांकि थलाइवर शहर में नहीं हैं क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग के लिए तिरुनेलवेली गए।

हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पोएस गार्डन की सड़क पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। 6 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो में यह भी झलक मिलती है कि कैसे रजनीकांत के घर के सामने भी जलभराव है।

चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हर तरफ तबाही का मंजर है ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों की मदद के लिए गृह मंत्रालय (MHA) को राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) की दूसरी किस्त का निर्देश दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT