Madhavi Latha का राहुल गांधी और AIMIM पर बयान Raj Express
दक्षिण भारत

Madhavi Latha ने कहा- वीडियो मॉर्फ करती है राहुल गांधी की टीम, AIMIM ऐसे लेती वोट

भाजपा की हैदराबाद सीट से प्रत्याशी Madhavi Latha ने AIMIM पर फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए। साथ ही उनसे गठबंधन करने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी को भी घेरा।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • माधवी लता ने कहा- राहुल गांधी की टीम वीडियो को मॉर्फ करती है।

  • AIMIM भारत में चुनावों के इतिहास में 110% वोट लेने वाली पार्टी।

  • AIMIM पर लोगों को आतंकित करके वोट लेने के आरोप।

हैदराबाद, तेलंगाना। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी Madhavi Latha ने राहुल गांधी और हैदराबाद में अपनी विरोधी AIMIM पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी और AIMIM  के गठबंधन पर भी उन्होंने सवाल उठाय। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में माधवी लता ने कहा- “राहुल गांधी की टीम वीडियो को मॉर्फ करती है और लोगों को झांसा देने की कोशिश करती है। उनकी पार्टी AIMIM जैसे अज्ञात समझ वाले दलों के साथ गठबंधन में आती है, जो नफरत से भरे भाषण देते हैं। मुझे आश्चर्य है वह देश में शांति और एकता लाने की बात करते हैं..." 

AIMIM पर फर्जी वोट डलवाने का आरोप

कांग्रेस और राहुल गांधी के अलावा, भाजपा प्रत्याशी माधवी लता ने अपने विपक्षी असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पर भी निशाना साधा। उन्होंने पार्टी पर नफरत फैलाने और फर्जी वोट डलवाने के आरोप लगाए। माधवी लता ने कहा- "कांग्रेस की तरह AIMIM भी सिर्फ नफरत फैलाकर और उन लोगों को आतंकित करके सीटें जीतती रही है जो ईमानदारी से वोट करना चाहते हैं…” इसके अलावा उन्होंने AIMIM पर लोकल गवर्नमेंट का गलत इस्तेमाल करने और पुलिस को अपना काम करने से रोकने के भी आरोप लगाए।

माधवी लता ने AIMIM पर फर्जी वोट डलवाने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- “वे मतदान केंद्रों पर कब्ज़ा कर, फर्जी वोट डलवाते हैं। इतिहास हमें बताता है कि भारत में चुनावों के इतिहास में, अगर किसी को 110% वोट मिले, तो वह AIMIM थी।”

AIMIM के 40 साल के कार्यकाल पर उठाए सवाल

मीडिया से बातचीत के दौरान, Madhavi Latha ने हैदराबाद लोकसभा में AIMIM के 40 सालों के कार्यकाल पर सवाल उठाए। उन्होंने पार्टी पर गरीबों, पिछड़ों के शोषण, गरीबी, बेरोजगारी और शिक्षा की खराब व्यवस्था के आरोप लगाए। माधवी लता ने कहा- सरकारी स्कूलों की खराब व्यवस्था और प्राइवेट स्कूल की बहुत ज्यादा फीस के कारण हैदराबाद के बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT