Wayanad Lok Sabha RE
दक्षिण भारत

Lok Sabha Election 2024 : वायनाड से CPI उम्मीदवार ने किया नामांकन दाखिल, राहुल भी आज करेंगे नॉमिनेशन फाइल

वायनाड से वामदल की उम्मीदवार एनी राजा ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। राहुल गाँधी भी जल्द नामांकन दाखिल करने वायनाड पहुंच चुके है।

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • वायनाड लोकसभा सीट से सीपीआई की उम्मीदवार एनी राजा ने दाखिल किया नामांकन

  • नामांकन भरने से पहले किया रोड शो

  • राहुल गांधी भी आज रोड शो करने के बाद दाखिल करेंगे नामांकन

वायनाड, केरल। वायनाड से सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले निर्वाचन क्षेत्र में एनी राजा ने एक रोड शो किया। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार राहुल गांधी से होगा। राहुल भी आज ही के दिन अपना नामांकन दाखिल करने वायनाड पहुंच चुके है जहाँ उनका नामांकन दाखिल करने से पहले उनका बहन प्रियंका गाँधी के साथ शो शुरू हो चूका है। नामांकन भरने के बाद एनी राजा ने राहुल पर आरोप लगते हुए कहा कि "लोगों से बातचीत से मैं समझ गया कि उन्होंने लोगों को हल्के में ले लिया है।"

नामांकन दाखिल करने से पहले क्या बोली राजा :

राहुल गांधी पर उन्होंने कहा, "मैं वाम मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में यहां जीतने के लिए चुनाव लड़ रही हूं। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि उनका बहुमत क्या होगा या उनका भाग्य क्या होगा। हम यहां हैं, हम लोगों तक पहुंच रहे हैं। हम उन्हें बता रहे हैं, हमारी राजनीति क्या है, सभी राष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी स्थिति क्या है... हमारा विश्वास लोगों पर है। हमें विश्वास है, हम यहां चुनाव लड़ने और जीतने के लिए हैं... लोग मेरे पास आ रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कभी वोट नहीं दिया पिछले चुनाव से पहले वह चुनाव चिन्ह कांग्रेस पार्टी का था लेकिन उन्हें बताया गया था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। इसलिए उन्होंने उन्हें वोट दिया।"

नामांकन दाखिल करने के बाद लगाया राहुल पर आरोप :

राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर यहां से सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा ने कहा "मैं यहां यह जांचने के लिए नहीं हूं कि राहुल गांधी डरे हुए हैं या यूडीएफ डरे हुए हैं। मैं यहां लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार के रूप में जाने के लिए हूं। लोग समझते हैं और समझते हैं कि वे मुझसे क्या उम्मीद करते हैं। हम एक महीने से अधिक समय से ऐसा कर रहे हैं। लोगों के साथ मेरी बातचीत में, मैं जो समझता हूं वह यह है कि लोग वास्तव में निराश हैं क्योंकि वे मानवीय कारणों से बहुत कठिन स्थिति से गुजर रहे हैं। पशु संघर्ष या रात्रि यात्रा कर्फ्यू - जो भी हो...वे मौजूदा सांसद के प्रदर्शन से बहुत निराश हैं...लोगों से बातचीत से मैं समझती हूं कि उन्होंने लोगों को हल्के में ले लिया है।"

राहुल पहुंचे वायनाड, कर रहे रोड शो :

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वायनाड पहुंच चुके है और बहन प्रियंका गाँधी के साथ उनका रोड शो भी शुरू हो चूका है। रोड शो कलपेट्टा से सुबह 11 बजे शुरू हो चुकी है जो की सिविल स्टेशन पर ख़तम होगी। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और दीपा दास, एआईसीसी प्रभारी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के नेता कन्हैया कुमार भी रोड शो में शामिल है। रोड शो दोपहर के करीब यहां सिविल स्टेशन के पास समाप्त होगा जिसके बाद राहुल अपना नामांकन पत्र जिला कलेक्टर को सौंपेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT