BRS MLA G Lasya Nanditha Died Raj Express
दक्षिण भारत

Lasya Nanditha Died : BRS MLA लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

BRS MLA G Lasya Nanditha Died : हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई।

  • लस्या नंदिता के असामयिक निधन से सीएम रेड्डी को लगा गहरा सदमा।

BRS MLA G Lasya Nanditha Died : तेलंगाना की सिकंदराबाद कैंट सीट से बीआरएस विधायक जी. लस्या नंदिता की शुक्रवार (23 फरवरी) को सड़क हादसे में मौत हो गई है। हैदराबाद के नेहरू आउटर रिंग रोड पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। विधायक लस्या नंदिता की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवन्थ रेड्डी ने विधायक नंदिता के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, मुझे गहरा सदमा लगा है।

तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट साझा की। उन्होंने कहा कि, कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा सदमा लगा। नंदिता के पिता स्वर्गीय सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया था। यह बेहद दुखद है कि उसी महीने में नंदिता की भी अचानक मौत हो गई। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं...मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।

तेलंगाना सीएम रेवन्थ रेड्डी का ट्वीट

गौरतलब है कि, नंदिता विधायक जी सायान्ना की बेटी थीं, जो पांच बार के विधायक थे। हालांकि, फरवरी 2023 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस ने लस्या नंदिता को सिकंदराबाद से टिकट दिया। नंदिता ने बीजेपी उम्मीदवार को 17 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT