केरल ट्रेन हमले की जांच एसआईटी करेगी Social Media
दक्षिण भारत

Arson on Kerala Train : केरल ट्रेन हमले की जांच एसआईटी करेगी

केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कंठ ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था (एडीजीपी) एम आर अजीत कुमार के नेतृत्व में एसआईटी कोझिकोड में एक ट्रेन में हुई हिंसा की जांच करेगा।

News Agency, राज एक्सप्रेस

कन्नूर, केरल। केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल कंठ ने सोमवार को कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था (एडीजीपी) एम आर अजीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कोझिकोड में एक ट्रेन में हुई हिंसा की जांच करेगा।

यह घटना रविवार रात एलाथुर में 16307 अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के आरक्षित कोच (डी1) में सह-यात्रियों पर कथित रूप से पेट्रोल डालने और आरक्षित कोच (डी1) में आग लगाने के बाद हुई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), रेलवे पुलिस और केरल पुलिस के अधिकारियों के साथ एसआईटी मामले की जांच करेगी। पुलिस ने मट्टानूर के एक र•ाकि की मदद से संदिग्ध आरोपी युवक का एक स्केच भी जारी किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने घटना पर हैरानी जताते हुए कहा कि इसकी जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को घटना की गहन जांच करने और दोषियों को कानून के सामने लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीजीपी जांच की निगरानी कर रहे हैं और हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कड़े कदम उठाने का आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्रीय रेल मंत्रालय से यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सभी घायलों का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

डीजीपी ने सोमवार दोपहर को कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तरी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), राज्य आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख विजयन, कन्नूर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और अन्य सहित पुलिस अधिकारियों की एक शीर्ष स्तरीय बैठक बुलाई। डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक इस घटना में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

पुलिस ने बीती रात एलाथुर में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध आरोपियों का एक बैग भी बरामद किया, जिसमें दो मोबाइल फोन, पेट्रोल की एक बोतल और एक टिफिन बॉक्स, नोट पैड शामिल थे। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने सुबह बैग से बरामद सामान से घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

इस बीच, कन्नूर शहर पुलिस और रेलवे पुलिस ने कन्नूर जिला सरकारी अस्पताल से विवरण एकत्र किया, जहां एक युवक ने कल रात जलने से आयी चोटों के इलाज के लिए अस्पताल गया। उसने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कोझिकोड और कन्नूर जिलों में लॉज, होटलों और अस्पतालों में छापेमारी करेगी। रेलवे पुलिस ने हत्या के प्रयास और आगजनी सहित पांच आरोपों के साथ मामला दर्ज किया।

हादसे में मारे गए मट्टानूर के नौफीक (41), मट्टानूर के रहमत (45) और कोझिकोड के चालियाम के सहारा (2) के शवों को सुबह कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। बाद में उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया गया।

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल सहित कोझिकोड के दो अस्पतालों में आठ लोगों को भर्ती किया गया। जिसमें कादिरूर के अनिल कुमार (50) की हालत गंभीर थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT