हाइलाइट्स
काले झंडे दिखाने पर गुस्साए केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद।
बीच सड़क पर कुर्सी डालकर धरना करने बैठे।
काले झंडे दिखाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की FIR।
SFI Showed Black Flags to Kerala Governor Arif Mohammed : कोल्लम। SFI ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वापस जाओ के नारे भी लगाये। इससे राज्यपाल नाराज हो गए और मौके पर ही सड़क पर कुर्सी डालकर धरने पर बैठ गए। राज्यपाल ने धरने से उठने से इनकार कर दिया और कहा- मैं नहीं जाऊंगा, इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा एसएफआई कार्यकर्ताओं को संरक्षण दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस उन्हें सुरक्षा देने के लिए मौके पर मौजूद है।
दरअसल, शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला जब कोल्लम के निलामेल से गुजर रहा था, तभी सीपीआईएम की छात्र शाखा एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए। कोल्लम के निलामेल में एसएफआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद राज्यपाल ने अपनी गाड़ी रोकी और कार से बाहर निकलकर पास की चाय की दुकान से एक कुर्सी लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। वहीं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने 13 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन पर आईपीसी की धारा 143, 144, 147, 283, 353, 124, 149 के तहत एफआईआर की गई है।
इस वजह से दिखाए काले झंडे :
इस मामले में एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा कि, बिना किसी योग्यता के सुरेंद्रन को बीजेपी दफ्तर से सिफारिश आने के बाद बाद सीनेट में वापस ले लिया गया, इसलिए एसएफआई पिछले कई महीनों से राज्यपाल के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज का विरोध उसी का हिस्सा था। हम किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं, "अपराधी" कहा इसलिए हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करके उन्हें अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एसएफआई किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।