हाइलाइट्स
केरल में डॉक्टर की आत्महत्या मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान।
कहा, यह बहुत बुरा है, कि लड़की के परिवार से पैसे की माँग करते हैं।
Kerala Doctor Suicide : तिरुवनंतपुरम। हमें समाज में और विशेष रूप से अपनी लड़कियों के बीच अधिक जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। मुझे दुख है कि यह केरल में हो रहा है।" केरल जहाँ मातृसत्तात्मक समाज हुआ करता था वहां आज लड़कियां असुरक्षित है और यह हो रहा है मुझे दुःख है। यह बात केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को दहेज के कारण कथित तौर पर शादी रद्द होने के बाद केरल के महिला डॉक्टर की आत्महत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से कही है।
आगे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि, केरल एक ऐसा राज्य था जो मातृसत्तात्मक समाज हुआ करता था, जहाँ महिलाएँ निर्णय लेती हैं उन्हें संपत्ति विरासत में मिली है। और अब यहाँ हमारी लड़कियाँ इतनी असुरक्षित होती जा रही हैं... यह बहुत बुरा है, कि आप लड़की के परिवार से पैसे की माँग करते हैं।
यह है मामला :
केरल के तिरुवनंतपुरम में एक 26 वर्षीय डॉ. शहाना दहेज़ की भेंट चढ़ गई है। प्रेमी डॉ. रुवैस के घर वालों ने शादी के लिए तो हाँ कर दिया लेकिन डॉ. शहाना के परिवार वालों के सामने दहेज़ की भारी-भरकम डिमांड रख दी। रुवैस के परिवार ने दहेज में 150 ग्राम सोना, 15 एकड़ जमीन और एक BMW कार की मांग की थी। इस डिमांड को पूरा करने में डॉ. शहाना का परिवार असक्षम था। जिसके बाद रुवैस के घर वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इससे शहाना डिप्रेस्शन में चली गई, शहाना ने प्रेमी रुवैस को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही। परेशान होकर शहाना ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली।
"हर कोई केवल पैसा चाहता है":
डॉ. शहाना की लाश के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा था कि, "हर कोई केवल पैसा चाहता है"। यह युवती तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थीं। शहाना के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। डॉ. शहाना अपनी मां और दो भाई-बहनों के साथ रहती थीं। उनके पिता की दो साल पहले मृत्यु हो गई। वह डॉ. ईए रूवैस के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।