गरुड़ रनवे पर भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त Raj Express
दक्षिण भारत

केरल के कोच्चि में हादसा- गरुड़ रनवे पर भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

केरल के कोच्चि में गरुड़ के रनवे पर भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • केरल के कोच्चि में गरुड़ के रनवे पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

  • भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार

  • हेलीकॉप्टर में सवार दो लोगों की हालत बेहद गंभीर

केरल, भारत। केरल के कोच्चि से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है कि, यहां भारतीय नौसेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर आज शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया है। भारतीय नौसेना का चेतक हेलीकॉप्टर आईएनएस गरुड़ के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

हादसे में एक शख्स की मौत :

सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त आज दोपहर को करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान हादसे के वक्‍त हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे, जिनकी हालत बेहद गंभीर है, अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा है। तो वहीं, केरल के कोच्चि में चेतक हेलीकॉप्टर हादसे के बाद एक ग्राउंड क्रू की मौत होने की खबर है। भारतीय नौसेना की तरफ से मृतक नौसैनिक की पहचान योगेंद्र सिंह (एलएएम) के रूप में हुई है।

कोच्चि हार्बर पुलिस मौके पर पहुंची :

तो वहीं, हादसे के बारे में पता चलते ही कोच्चि हार्बर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और केरल पुलिस व सेना की एजेंसियों द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी किया जा रहा है।

रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ हादसा :

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा रूटीन ट्रेनिंग ड्रिल के दौरान हुआ। इंडियन नेवी की ओर से जारी किए गए बयान में हादसे के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया गया कि, दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के गठन को लेकर ऑर्डर जारी हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT