राज एक्सप्रेस। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ 25 नवंबर की रात को बेहद खौफनाक घटना (Hyderabad Rape Murder Case) हुई थी, उसके साथ गैंगरेप कर जला दिए जाने का मामला सामने आया था, जिससे देशभर में इस मामले को लेकर आक्रोश भरा है एवं कड़ा विरोध किया जा रहा है, सभी युवती के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग प्रियंका को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दर्दनाक घटना के चार दिन बाद रविवार को यह आदेश दिए हैं।
महिला वेटरनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। यह घटना बेहद खौफनाक है, पुलिस दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। सरकार पीड़ित परिवार की पूरी सहायता करेगी।मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
इस दौरान CM ने इस घटना को भयावह बताते हुए अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की। वह इस बात से परेशान नजर आए कि, ऐसी जघन्य मानसिकता के अपराधी हमारे बीच रह रहे हैं।
चारों आरोपी न्यायिक हिरासत में :
साइबराबाद पुलिस द्वारा इस मामले मेें चारों आरोपियों 'मोहम्मद आरिफ (26), जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु' को न्यायिक हिरासत में रखा है। मोहम्मद आरिफ के अलावा बाकी तीनों की उम्र 20 वर्ष है और चारों ट्रक ड्राइवर व क्लीनर हैं।
इन आरोपियों की माताओं ने भी अपने ही बेटों के खिलाफ बयान दिए हैैं-
जब मीडियाकर्मीयों आरोपी के घर पहुंचे और उसकी मां से सवाल किया कि, आपके हिसाब से बेटे को क्या सजा मिलनी चाहिए?
आरोपी चेन्नाकेशवुलु की मां द्वारा कलेजे पर पत्थर रखते हुए यह बात कहीं गई, ''जैसा उन लोगों ने किया है वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। चाहें तो उसके बेटे को जिंदा जला दें। उसके साथ कोई रियायत नहीं बरती जाए। चाहें तो बेटे को उसी तरह जिंदा जला दें, जैसे उसने पीड़िता को जलाया था। हमारी भी एक बेटी है। इस नाते हम समझ सकते हैं कि, पीड़िता का परिवार किस तकलीफ से गुजर रहा है।''
इस दर्दनाक घटना का विवरण जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।