राज एक्सप्रेस। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटरनरी डॉक्टर के साथ 25 नवंबर की रात को हुई थी बेहद खौफनाक घटना, उसे रेप के बाद जिंदा जला दिया गया था। देशभर में इस मामले को लेकर आक्रोश भरा है एवं कड़ा विरोध किया गया और अब इसी मामले में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाला मोड़ सामने (Hyderabad Encounter) आया है। हैवानियत की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों को उनके गुनाह की सजा मिल गई है।
चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर :
दरअसल, हैदराबाद रेप-मर्डर केस के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं, हालांकि घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। इस दौरान आपको यह बात जानकार हैरानी होगी कि, यह आरोपी ठीक उसी जगह पर ढेर हुए है, जहां महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत कर उसे जिंदा जलाया गया था। जी हां! उसी फ्लाइओवर के नीचे यह दरिंदे मारे गए हैं। बता दें कि, पुलिस ने चारों आरोपियों शिवा, नवीन, केशावुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा था।
एनकाउंटर क्यों? जानिए पूरा घटनाक्रम :
बताया जा रहा है कि, पुलिस इन आरोपियों को जांच के लिए उसी फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी, जहां उन्होंने पीड़िता के साथ रेप कर आग के हवाले किया था, वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था, लेकिन इस दौरान इन चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, तो पुलिस को तुरंत ही एनकाउंटर करना पड़ा। हैदराबाद के एनएच 44 हाइवे पर पुलिस और आरोपियों के बीच एनकाउंटर होने के बाद जब स्थिति बेकाबू होती नजर आई, तो पुलिस ने उनका पीछा करते हुए रोकने के लिए गोली चलाई, जिसमें उनकी मौत हो गई।
आरोपी मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशावुलू शादनगर के चटनपल्ली में पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह मारे गए। सभी की मौत सुबह तीन बजे से छह बजे के बीच हुई। मैं घटनास्थल पर पहुंच गया हूं और जल्द ही आगे की जानकारी दी जाएगी।सायबराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार
पीड़िता के पिता का कहना-
एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद से सभी सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ प्रतिक्रिया दे रहे हैं, हर तरफ वाहवाही हो रही है। वहीं, पीड़िता के घरवालों ने खुशी जाहिर की है।
मेरी बेटी की मौत को 10 दिन हो चुके हैं। मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।पीड़िता के पिता
जानें सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर भी लोगों का यहीं कहना है कि, ''पीड़िता और उसके परिवार के लिए इससे बढ़िया इंसाफ और कुछ नहीं हो सकता।'' इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इस एनकाउंटर के बाद हर कोई साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार की तारीफ करते हुए कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने पुलिस पर गर्व कहने की बात कही, तो वहीं कई लोगों का यह मानना है कि, यह बहुत अच्छा हुआ है।
इस हैवानियत भरे कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी, हालांकि जब सुबह-सु्बह यह खबर सुनते ही चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई और मन में थोड़ी शांति मिली। इस मामले में पुलिस ने 36 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दर्दनाक घटना का विवरण जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।