Tamil Nadu Accident Social Media
दक्षिण भारत

Tamil Nadu Accident: एक चाय की दुकान में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक- एक महिला सहित पांच लोगों की मौत

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना, इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई वही कई घायल है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना

  • त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुसा

  • इस हादसे में 5 लोगों ने गंवाई अपनी जान, 19 घायल

Tamil Nadu Accident: एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसों में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है, अब तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई वही कई घायल है।

त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर हुआ ये हादसा :

ये भीषण हादसा त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर हुआ है, इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, त्रिची-रामेश्वरम राजमार्ग पर तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने सड़क किनारे एक चाय की दुकान में टक्कर मार दी। इसके अलावा उसने वहां खड़े दो वैन, एक कार और दोपहिया वाहनों को भी टक्कर मार दी, इस सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए, घायल लोगों को पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि, सीमेंट की बोरियों को लेकर अरियालुर से शिवगंगा जा रहे ट्रक के चालक ने बहुत तेज गति होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन चाय की दुकान में घुस गया और फिर दुकान के पास दो वैन, एक कार और दोपहिया वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया। पीड़ित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, जबकि जो लोग घायल हुए हुए वे वैन और कार में बैठे थे। हादसे के समय श्रद्धालु सबरीमाला और रामेश्वरम की तीर्थयात्रा पर जा रहे थे। घायलों को पुडुकोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT