केरल, भारत। आज भारत किसी मामले में अन्य देशों से कम नहीं है। भारत के कई राज आज मंत्री सिटी बन चुके हैं और कई बनने की तैयारी में हैं। वहीँ, इसी बीच खबर आई है भारत के केरल राज्य से देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) की भी शुरुआत होने वाली है। इस बारे में जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर हाल ही में दी थी। वह आज इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाने केरल पहुंचे।
आज से चलेगी देश की पहली वाटर मेट्रो :
दरअसल, भारत में जल्द देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) चलाई जाएगी। जो कि, आज केरल के कोच्चि से चलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी खुद इस देश की पहली वाटर मेट्रो (Water Metro) को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सामने आई जानकारी के अनुसार, आज एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि वाटर मेट्रो (KWM) की शुरुआत करेंगे। इस मामले में जानकारी देते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा ‘कोच्चि वाटर मेट्रो' की शुरुआत से बंदरगाह शहर कोच्चि के विकास और वृद्धि को गति देने का काम करेगी।' इस पहली ‘कोच्चि वाटर मेट्रो' को ‘महत्वाकांक्षी परियोजना' का नाम दिया है।
करोड़ो की लागत में हुई तैयार :
केरल CM ने द्वारा अपने एक फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि, देश की पहली कोच्चि वाटर मेट्रो (Kochi Water Metro) की प्रमुख परियोजना की शुरुआत कोच्चि में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत में की गई है। इसे राज्य के लोगों को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार द्वारा एक तोहफे की तरह दिया गया है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में कहा कि, 'परियोजना के पहले चरण के तहत उच्च न्यायालय-वाइपिन टर्मिनल से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनल तक सेवा जल्द ही शुरू होगी। वातानुकूलित नौकाओं में किफायती और सुरक्षित यात्रा लोगों को यातायात जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी। यात्री ‘‘कोच्चि 1'' कार्ड का इस्तेमाल करके कोच्चि मेट्रो और वाटर मेट्रो दोनों में यात्रा कर सकते हैं। जिसे लोग डिजिटल रूप से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
PM मोदी ने दी थी जानकारी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट क्र जानकारी दी थी कि, "कोच्चि के बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण वृद्धि! कोच्चि वाटर मेट्रो (Kochi Water Metro) राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। जिससे कोच्चि के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।