हाइलाइट्स :
कर्नाटक में हावेरी के अलादाकट्टी गांव में आगजनी की घटना
पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग
सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की गाड़ियां
कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू
कर्नाटक, भारत। कर्नाटक में हावेरी के अलादाकट्टी गांव में आज मंगलवार को एक आगजनी की घटना सामने आई है कि, यहां एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई।
दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं :
हावेरी के अलादाकट्टी गांव में पटाखे की दुकान में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौन बन गया। इसी बीच घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। इस दौरान जैसे ही आग की घटना के बारे में पता लगता ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने पटाखे की दुकान में लगी आग को बुझाने का अभियान शुरू किया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू :
हावेरी के अलादाकट्टी गांव में पटाखे की दुकान में भीषण आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाके आग पर काबू पाया गया।
कैसे लगी दुकान में आग :
पटाखे की दुकान में आग कैसे लगी, इस बारे में फिलहाल अभी कुछ सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि, दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है। इसके अलावा आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की काई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन दुकान में रखे पटाखों को काफी नुकसान पहुंचा है। अभी घटना के बारे अधिक जानकारी की प्रतिक्षा हैै।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।