कर्नाटक की चिक्कबल्लापुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी K. Sudhakar पर
4.8 करोड़ की रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालने का आरोप
आज दूसरे चरण में चिक्कबल्लापुरा सीट में मतदान हो रहा है जहां 22.92% वोटिंग हो चुकी है
येलानहंका, कर्नाटक। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण मतदान के दौरान कर्नाटक से भाजपा के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक की चिक्कबल्लापुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के. सुधाकर (K. Sudhakar) पर 4.8 करोड़ की रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालने के लिए खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। भारत के चुनाव आयोग ने चिक्काबल्लापुरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित येलानहंका में एक आवास से 4.8 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। उड़न दस्ते के अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए भाजपा उम्मीदवार के सुधाकर पर मामला दर्ज किया। आपको बता दें कि, चिक्कबल्लापुरा सीट में मतदान हो रहा है जहां सुबह 11 बजे तक 22.92% वोटिंग हो चुकी है।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ट्वीट कर इस मामले की पूरी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि "चिक्कबल्लापुरा की फ्लाइंग स्क्वाड और सर्विलांस टीम ने 4.8 करोड़ की नकदी जब्त की। चिक्कबल्लापुरा निर्वाचन क्षेत्र की एसएसटी टीम द्वारा भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ आज मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज की गई है। के. सुधाकर पर रिश्वतखोरी और मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव डालने के लिए आरपी अधिनियम की धारा 123 और आईपीसी की धारा 171 (बी, सी, ई, एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
गोविंदप्पा के आवास पर छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 500 रुपये के नोटों के कई बंडल जब्त किए। इसके बाद गृहस्वामी से पूछताछ के बाद भाजपा प्रत्याशी के. सुधाकर (K. Sudhakar) पर मामला दर्ज किया गया। इस घटनाक्रम के बाद आयकर अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की जांच जारी है। चुनाव आयोग ने अब तक कुल नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और अन्य उपहार सामग्री सहित कुल 50 करोड़ रुपये की वस्तुएं जब्त की हैं। कर्नाटक में आम चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं, पहला चरण 26 अप्रैल को और दूसरा चरण 7 मई को, जिसमें कुल 28 निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।