मंत्री उदयनिधि स्टालिन और महासचिव Edappadi K Palaniswami Raj Express
दक्षिण भारत

विजयकांत को श्रद्धांजलि देने DMDK कार्यालय पहुंचे Edappadi K Palaniswami, अंतिम श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़

DMDK Chief And Actor Vijayakanth Passes Away : CM एमके स्टालिन ने DMDK प्रमुख कैप्टन विजयकांत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का ऐलान किया है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • DMDK प्रमुख विजयकांत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री उदयनिधि स्टालिन।

  • DMDK प्रमुख विजयकांत के अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़।

  • विजयकांत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान होगा।

DMDK Chief And Actor Vijayakanth Passes Away : तमिलनाडु। अन्नाद्रमुक महासचिव Edappadi K Palaniswami चेन्नई में अभिनेता और DMDK प्रमुख कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने के लिए डीएमडीके कार्यालय पहुंचे। इसके साथ ही DMDK प्रमुख कैप्टन विजयकांत को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। इसके साथ ही CM एमके स्टालिन ने भी उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है और परिजनों को सांत्वना दी है। इसके साथ ही उन्होंने विजयकांत का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का ऐलान किया है।

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख K Annamalai, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन चेन्नई में अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत को श्रद्धांजलि देने डीएमडीके कार्यालय पहुंचे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने भी ट्वीट के माध्यम से DMDK चीफ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा, आज हमारे राज्य और देश के लिए एक बड़ी क्षति है। एक जादुई व्यक्तित्व जिसने कई क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी, वह एक महान अभिनेता थे, और वह तब स्टार बन गए जब लोगों ने कहा कि जिनकी त्वचा काली है वे ऐसा कर सकते हैं। वह हर एक व्यक्ति के लिए एक आदर्श थे, हम सरकार से उनके पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में स्थानांतरित करने का अनुरोध करते हैं ताकि लोग उन्हें ठीक से श्रद्धांजलि दे सकें। इस महान व्यक्ति के लिए एक मणिमंडपम बनाया जाना चाहिए।

DMDK प्रमुख और अभिनेता विजयकांत का गुरुवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। विजयकांत Covid-19 पॉजिटिव बताए गए थे। अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। विजयकांत के निधन की सूचना मिलने के बाद तमिलनाडु मुख्यमंत्री समेत राज्यपाल स्वास्थ्य मंत्री तथा अन्य नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।

विजयकांत के निधन की खबर के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ मनोरंजन जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, विजयकांत राजनेता से पहले अभिनेता भी रह चुके हैं। उन्होंने करीब 150 से ज्यादा फिल्म में अभिनय किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT