हैदराबाद। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने अभिनेता एवं पूर्व सांसद घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा (Ghattamaneni Sivarama Krishna) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिनका मंगलवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।
तेदेपा (TDP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने ट्वीट किया, “मैं तेलुगु फिल्म उद्योग जगत में अभिनेता एवं पूर्व सांसद घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा गारू (Sivarama Krishna Garu) के निधन से स्तब्ध हूं। वह एक अच्छे अभिनेता तो थे ही साथ ही उन्होंने फिल्मी दुनिया में निर्देशक के रूप में भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि घट्टामनेनी शिवराम कृष्णा गारू (Sivarama Krishna Garu) के निधन से एक अद्भुत फिल्म युग का अंत हो गया है। तेदपा अध्यक्ष ने कहा, “महेश बाबू (Mahesh Babu) (श्री कृष्णा के पुत्र) जिन्होंने हाल ही में अपनी मां को खो दिया है और अब पितृशोक से पीड़ित हैं। भगवान से उन्हें इस दर्द से जल्द उबरने की हिम्मत देने की कामना करता हूं। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।