हाइलाइट्स
CM स्टालिन तमिलनाडु में लागू नहीं होने देंगे CAA
CAA को बताया विभाजनकारी विधेयक
कहा- बीजेपी का फूट डालने का रास्ता तैयार।
CM MK Stalin on CAA Implementation : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) को मंगलवार को राज्य में लागू करने से साफ़ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि, यह विधेयक विभाजनकारी है, इसे लागू नहीं किया जाएगा।
सीएए से कोई लाभ नहीं होने वाला
CM स्टालिन ने सीएए लागू करने के लिए नियमों को ‘‘जल्दबाजी में’’ अधिसूचित करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सीएए और इसके नियम संविधान की मूल संरचना के खिलाफ हैं। इससे पहले सीएम ने इसे भाजपा का विभाजनकारी एजेंडा बताया और कहा कि लोग उन्हें (भाजपा को) करारा सबक सिखाएंगे। CM स्टालिन ने कहा, सीएए से कोई लाभ नहीं होने वाला है। यह भारतीय जनता के बीच सिर्फ फूट डालने का रास्ता तैयार करेगा। उनकी सरकार का रुख यह है कि यह कानून पूरी तरह अनुचित है और इसे निरस्त किया जाना चाहिए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, स्टालिन ने कहा कि, तमिलनाडु सरकार राज्य में सीएए लागू करने का किसी भी तरीके से कोई अवसर नहीं देगी। राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने दोहराया कि सीएए बहुलवाद, धर्मनिरपेक्षता, अल्पसंख्यक समुदायों और श्रीलंकाई तमिल शरणार्थियों के खिलाफ है। इससे पहले अभिनेता और राजनेता थलपति विजय ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के कार्यान्वयन पर केंद्र की आलोचना की है और तमिलनाडु सरकार से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि इसे राज्य में लागू न किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।