चेन्नई में आपत्तिजनक पोस्ट पर बेकरी मालिक गिरफ्तार Social Media
दक्षिण भारत

चेन्नई में आपत्तिजनक पोस्ट पर बेकरी मालिक गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस ने एक बेकरी मालिक को मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देते हुए व्हाट्सएप संदेश भेजने के कारण गिरफ्तार किया है।

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। चेन्नई पुलिस के अनुसार, जैन बेकरी और कन्फेक्शनरी के मालिक 32 वषीर्य प्रशांत ने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचता है। एक व्हाट्सएप संदेश में उसने कहा था, ''ऑर्डर पर जैनों द्वारा निर्मित, कोई मुस्लिम कर्मचारी नहीं है।'' इस तरह मुसलमानों के बारे में गलत धारणा देने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में माम्बालम पुलिस ने केस दर्ज किया, जिसमें कहा गया कि इन शब्दों से मुसलमानों की खराब छवि बनाई। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है। बता दें कि ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं जिसमें एक विशेष समुदाय के लोगों से व्यक्ति वस्तु का आदान-प्रदान करने में हिचकिचाते नज़र आये हैं। इस का कारण देश के विभन्न हिस्सों में पुलिस और स्वास्थ्य अमले पर हुए हमलों को भी माना जा रहा है, क्योंकि विशेष समुदाय बाहुल्य इलाकों से ही इस प्रकार की घटना के अधिकतर केस सामने आए हैं।

बता दें कि इस के पहले मुंबई में भी ऐसे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने ऑनलाइन ग्रोसरी की डिलीवरी लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि सामान एक लेकर आया कर्मचारी मुस्लिम था। अब सोचना होगा कि इस विशेष समुदाय के खिलाफ देश में जो माहौल बना है इसका जिम्मेदार कौन है?

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT