तेलंगाना में बोले अनुराग ठाकुर RE
दक्षिण भारत

तेलंगाना में बोले अनुराग ठाकुर- 'अनेकों घोटालों में KCR और उनके परिवार का नाम आया है'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज तेलंगाना में रोड शो किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, अनेकों घोटालों में KCR और उनके परिवार का नाम आया है।

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज तेलंगाना पहुंचे।

  • अनुराग ठाकुर ने तेलंगाना में किया रोड शो।

  • अनुराग ठाकुर ने कहा- अनेकों घोटालों में KCR और उनके परिवार का नाम आया है।

हैदराबाद, तेलंगाना। तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) को लेकर सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया।

अनुराग ठाकुर ने कही यह बात:

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोड शो के दौरान कहा कि, ''कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कहा था कि वे महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये देंगे लेकिन उन्होंने नहीं दिया... कांग्रेस और उसकी गारंटी विफल हो गई... कहा था कि हिमाचल में 1 लाख लोगों को रोजगार देंगे... कांग्रेस कर्नाटक में भी फेल हो गई, हिमाचल में भी फेल हो गई और छत्तीसगढ़ के कांग्नेस के मुख्यमंत्री ने महादेव ऐप के तहत 508 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है।"

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, "अनेकों घोटालों में KCR और उनके परिवार का नाम आया है... कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में झूठी गारंटी देकर सत्ता में आई थी और एक साल के अंदर ही कांग्रेस और उसकी गारंटियां फेल हो गईं... कांग्रेस फेल कांग्रेस की गारंटियां भी फेल।"

अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "BRS और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, भ्रष्टाचार और ग़रीबों का शोषण इनके डीएनए में है। तेलंगाना जब राज्य बना था, तब Cash surplus state था, आज 5 लाख करोड़ के कर्ज में है। यह पैसा कहां गया? ना 5 लाख नौकरियां दी, ना SC को जमीन दी, आख़िर क्यों?"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT