Amit Shah Telangana Visit Social Media
दक्षिण भारत

Amit Shah Telangana Visit Live: आप कमल फूल की सरकार बनाओं हम पिछड़े वर्ग से आपको सीएम देंगे- अमित शाह

Priyanka Yadav

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- तेलंगाना को KCR ने भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया है। BRS का नाम भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी-समिति है, KCR सरकार ने मिशन भगीरथ घोटाला किया, मियापुर भूमि घोटाला किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान कहा- कांग्रेस और TRS परिवारवादी पार्टियां हैं। KCR अपने बेटे को CM बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी राहुल गांधी को PM बनाना चाहती हैं। हमारी सरकार बनेगी तो गरीब घर का पिछड़े वर्ग का नेता CM बनेगा।

अमित शाह ने कहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने झूठे वादों का रिकॉर्ड बनाया है। केसीआर ने राज्य की जनता से सिर्फ झूठे वादे किए हैं। मुख्यमंत्री केसीआर ने किसानों को कोई अधिकार नहीं दिया है। 

वही अमित शाह ने कहा कि, हम लोगों ने तय किया है कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो 2.50 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी।

राम मंदिर के मुद्दे पर गृह मंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा- कांग्रेस ने 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को अटकाया, वह इस मुद्दे पर लोगों को भटका रही थी, BJP लगातार राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने का काम करती रही है इसकी गूंज विधानसभा चुनाव में सुनाई भी दे रही है।

तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- आने वाले विधानसभा चुनाव तेलंगाना के भविष्य को बताएंगे, यहां की जनता को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है।

अमित शाह बोले- हम वादा करते हैं कि आप कमल फूल की सरकार बनाओं हम पिछड़े वर्ग से आपको सीएम देंगे।

तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी ने घोषणा की है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से होगा। हम इसका वादा करते हैं। तेलंगाना में 52% OBC, 135% पिछड़े वर्ग की जातियां हैं लेकिन पिछड़े वर्ग से मुख्यमंत्री नहीं दिया गया।

Amit Shah Telangana Visit : बीजेपी अब तेलंगाना में फोकस कर रही है इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना आए है यहां वे तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के बाद गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT