Amit Shah Telangana Visit: Social Media
दक्षिण भारत

अमित शाह का BRS पर हमला- 7 लाख गरीबों को घर देने का वादा उन्होंने पूरा नहीं किया

Amit Shah Telangana Visit: तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BRS पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीआरएस की सरकार में तमाम घोटाले हुए।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हैदराबाद पहुंचे अमित शाह

  • गृह मंत्री अमित शाह ने BRS पर साधा निशाना

  • अमित शाह ने कहा-बीआरएस की सरकार में तमाम घोटाले हुए

हैदराबाद, तेलंगाना: तेलंगाना में भाजपा पार्टी पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में अभियान जारी है, आज फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तेलंगाना पहुंचे।

तेलंगाना की जनता का एक वोट यहां का और देश के भविष्य को तय करेगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी राज्य तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि तेलंगाना की जनता का एक वोट यहां का और देश के भविष्य को तय करेगा। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने KCR, ओवैसी और कांग्रेस को घेरा और कहा- अगर कांग्रेस को वोट दोगे तो वो टीआरएस-बीआरएस में चले जाएंगे।

अमित शाह ने BRS पर निशाना साधते हुए कहा-

तेलंगाना चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने BRS पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीआरएस की सरकार में तमाम घोटाले हुए हैं। BRS ने अपने घोषणा पत्र में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। 8 से ज्यादा पेपर लीक हुए, भर्तियां हो नहीं पाई। 40 लाख बच्चों को मुफ्त शिक्षा देनी थी, वो भी नहीं हुआ, 7 लाख गरीबों को घर देने का वादा उन्होंने पूरा नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी ने इसका प्रयास किया।

अमित शाह ने युवाओं, दलितों और पिछड़े समुदायों के बीच व्याप्त असंतोष पर चिंता व्यक्त की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- तेलंगाना के लोगों की कड़ी मेहनत के बावजूद प्रदेश के स्वाभिमान एवं सुभिक्षा तेलंगाना के आदर्शों और यहां के शहीदों की आकांक्षाएं अधूरी हैं। उन्होंने युवाओं, दलितों और पिछड़े समुदायों के बीच व्याप्त असंतोष पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने तेलंगाना में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को महत्वपूर्ण बताते हुए मतदाताओं से 30 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया।

उन्होंने तेलंगाना और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने में मतदाताओं की भूमिका पर जोर दिया तथा सकारात्मक परिवर्तन के लिए उनसे भाजपा को मौका देने के लिए पर विचार करने का आग्रह किया। वही शाह ने राम मंदिर के चल रहे निर्माण और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने तथा तीन तलाक मुद्दे के समाधान जैसी नीतियों के सफल कार्यान्वयन का हवाला देते हुए केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने इसकी तुलना बीआरएसर सरकार की भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति में संलिप्तता से की।

उन्होंने कहा कि धार्मिक राजनीति और असंवैधानिक धार्मिक आरक्षण के कारण तेलंगाना की छवि धूमिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने ओबीसी, एससी और एसटी समुदायों को लाभ पहुंचाने के लिए आरक्षण के मुद्दे का समाधान करने का वादा किया।उन्होंने तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर वैट कम करने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

राम मंदिर के चल रहे निर्माण पर प्रकाश डालते हुए शाह ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त अयोध्या और काशी दर्शन की घोषणा की। उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव और अंजैया जैसे नेताओं का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी की आलोचना की और दावा किया कि कांग्रेस और बीआरएस दोनों पार्टियों की विचारधारा समान है। उन्होंने राज्य में बुनियादी ढांचे और उद्योगों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT